India Corona News : देश में बढ़ रहा कोरोना, 7 दिन में लाखों के पार पहुंची संख्या...
नए साल की शुरुआत से ही कोरोना ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 7 से 8 दिनों में ही देश में कोरोना ने लाखों का आंकड़ा पार कर लिया है। 1 जनवरी तक कोरोना मरीजों की संख्या 22,775 थी। जो 2 तारीख को 27,553 पर पहुंच गई। 3 जनवरी तक मरीजों की संख्या 33,750 थी। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 4 जनवरी को देश में कोरोना का आंकड़ा 37,379 था। 5 जनवरी को यह आंकड़ा 50,000 की संख्या पार कर 58,097 पर पहुंच गया। 5 से 6 जनवरी के बीच कोरोना का फैलाव 90,998 तक बढ़ा। नए साल के 7 वें दिन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,17,100 पर पहुंच गई। [ India Corona News: Corona is increasing in the country, the number has crossed lakhs in 7 days... ]
पिछले सात दिनों में वृद्धि का ग्राफ सबसे ज्यादा बढ़ा है, जिससे चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र राज्य में दिन में करीब 41,000 नए मरीज मिले और मुंबई में 20,947 कोरोना मरीज दर्ज हुए।
Corona is increasing everyone should take care 🥺🥺
जवाब देंहटाएं